स्वागत कक्ष व पार्किंग परिसर का संचालन कर सकता है एमआरसी ग्रुप

55 करोड़ रुपये की लागत से बने स्वागत कक्ष व पार्किंग परिसर के संचालन की कमान एमआरसी ग्रुप को मिल सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:39 PM (IST)
स्वागत कक्ष व पार्किंग परिसर का संचालन कर सकता है एमआरसी ग्रुप
स्वागत कक्ष व पार्किंग परिसर का संचालन कर सकता है एमआरसी ग्रुप

संवाद सहयोगी, ¨चतपूर्णी : 55 करोड़ रुपये की लागत से बने स्वागत कक्ष व पार्किंग परिसर के संचालन की कमान एमआरसी ग्रुप को मिल सकती है। टेंडर में सबसे कम रेट भरे होने के कारण अब यही ग्रुप इस परिसर की कमान संभाल सकता है। हालांकि इस बारे में मंदिर न्यास की बैठक में चर्चा होने के बाद फाइल सरकार के पास मंजूरी के लिए भी जाएगी। बावजूद मंदिर न्यास द्वारा ऐसे संकेत हैं कि सिर्फ एक कंपनी का नाम होने के कारण यही ग्रुप परिसर को संचालित करेगा।

दरअसल मंदिर न्यास और एशियन डेवलपमेंट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में बने इस करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट के संचालन से न्यास पहले ही हाथ पीछे खींच चुका है। इसके पीछे बड़ी वजह न्यास के पास मैन पावर की कमी होना बताई जा रही है। पिछले एक वर्ष से न्यास इस परिसर को निजी हाथों में सौंपने की कवायद कर रहा था। बावजूद न्यास द्वारा तय किए नियमों और शर्तो पर अधिकतम निजी पार्टियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अंत में दो निजी कंपनियां ही मैदान में रह गई। टेंडर के न्यूनतम रेट एमआरसी ग्रुप द्वारा ही भरे गए थे। ऐसे में अब इसी ग्रुप का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। यह वही ग्रुप है जिसके पास चिंतपूर्णी के नए बस अड्डे और पार्किंग का भी ठेका है।

-----------------

बेशक परिसर के संचालन में एक ही निजी पार्टी का नाम रह गया हो, बावजूद इस बारे में अंतिम निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा ही लिया जाना है।

अवनीश शर्मा, मंदिर अधिकारी, चिंतपूर्णी

chat bot
आपका साथी