ऊना में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर किया विवाह, केस दर्ज

ऊना के गांव चरोला में नाबालिग लड़की से विवाह करने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 09:37 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 09:37 AM (IST)
ऊना में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर किया विवाह, केस दर्ज
ऊना में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर किया विवाह, केस दर्ज

ऊना, जेएनएन। ऊना जिला के तहत पड़ने वाले गांव चरोला के युुुुवक द्वारा एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर बाल विवाह किए जाने का मामला सामने आया है। शादी के बाद दोनों अपनी बुआ के घर रह रहे हैं। वहीं, बाल विवाह का मामला सामने आने से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर गुप्त सूचना मिली कि गांव चरोला निवासी एक युवक ने जिला ऊना ने नाबालिग लड़की के साथ शादी कर ली है। जिस पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम जब चरोला पहुंची। टीम के सदस्य कुलवीर सिंह, मोहित कुमार व रीना ने इसकी जांच की और जांच में युवती की जन्म तिथि 11-7-2002 (18 वर्ष से कम) पाई गई। युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उससे शादी की है।

शिकायत पत्र पर पुलिस ने धारा 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व धारा 42 पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायत आयी थी और केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अभी दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस गैरकानूनी शादी में अगर स्वजनों की भूमिका पाई जाती है तो उनके ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया जा सकता है। फ़िलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती को अपनी निगरानी में रखा है। प्रारंभिक जांच में अभी तक दस्तावेजों की पड़ताल और नाबालिग युवती के स्वजनों से हुई पूछताछ के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी