Move to Jagran APP

Himachal News: 'जब बॉलीवुड ने उड़ाया मजाक तो...', बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

मंडी से भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम मोदी का आभार जताया है। बीजेपी प्रत्‍याशी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करने का दिन आ गया है। पीएम मोदी की जय-जयकार करना सूरज को मोमबत्ती दिखाने जैसा है। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मंडी के विकास कार्यों के लिए अब मैं भी उनकी टीम का हिस्सा हूं और प्रतिबद्ध हूं।

By Agency Edited By: Himani Sharma Published: Fri, 24 May 2024 03:48 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 03:48 PM (IST)
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने पीएम मोदी का जताया आभार

एएनआई, मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंडी के दौरे पर हैं। भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत ने उनके दौरे से पहले एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। कंगना ने बैठक में पीएम के नेतृत्‍व में काम करने के अवसर के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। साथ ही बीजेपी प्रत्‍याशी ने पीएम मोदी के विकास कार्यों के लिए उनकी सराहना भी की।

जब बॉलीवुड ने उड़ाया मजाक तो बीजेपी ने दिया सहारा: कंगना

कंगना ने कहा कि जब बॉलीवुड ने मुझे बाहरी समझा और मेरी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया, तब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) और दुनिया के सबसे बड़े नेता पीएम मोदी ने मुझे मंडी के लोगों की सेवा करने और उनके कल्याण के लिए काम करने के लिए चुना। उन्होंने इस काम के लिए एक पहाड़ी बेटी को चुना। यह मुझे गर्व और प्रतिष्ठा से भर देता है। मैं हिमाचल की सभी महिलाओं और नागरिकों की ओर से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं।

कंगना ने पीएम मोदी का जताया आभार

बीजेपी प्रत्‍याशी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करने का दिन आ गया है। पीएम मोदी की जय-जयकार करना सूरज को मोमबत्ती दिखाने जैसा है। उन्होंने जो तकनीकी और आधुनिक विकास कार्य किए हैं, वे जबरदस्त हैं। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मंडी के विकास कार्यों के लिए अब मैं भी उनकी टीम का हिस्सा हूं और प्रतिबद्ध हूं।

हिमाचल के तीन मुख्‍य एजेंडे पर बोलीं कंगना

हिमाचल के लिए पीएम मोदी के तीन मुख्य एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए कंगना ने कहा कि अभी पीएम मोदी के पास हिमाचल के लोगों के लिए तीन मुख्य एजेंडे हैं, इसमें सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं। इन पर हमारे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, नितिन गडकरी और विभिन्न नेताओं ने काम किया और उपलब्धियां हासिल की है।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: 'तालाबाज सरकार ने भर्ती आयोग पर लगा दिया ताला..', हिमाचल में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

साथ ही कंगना ने वर्ष का सांसद पुरस्कार जीतने की अपनी महत्वाकांक्षा व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि मैंने भाजपा और कांग्रेस दोनों कार्यकालों के दौरान अपनी क्षमताओं के आधार पर चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं अगर मैं ये चुनाव जीतती हूं तो मैं पहले ही साल में मंडी के लोगों को वर्ष का सांसद पुरस्कार लाऊंगी।

हिमाचल सरकार है तालाबाज: पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने राज्य में कांग्रेस पार्टी की रोजगार और आरक्षण नीतियों की तीखी आलोचना की। प्रधानमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश में तालाबाज सरकार के रूप में विकास के दरवाजे बंद करने का आरोप लगाया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.