किसानों को मक्की का नहीं मिल रहा उचित मूल्य

किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित 1725 रुपये प्रति क्विंटल मक्की का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 03:20 PM (IST)
किसानों को मक्की का नहीं मिल रहा उचित मूल्य
किसानों को मक्की का नहीं मिल रहा उचित मूल्य

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित 1725 रुपये प्रति क्विंटल मक्की का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए की गई घोषणा सार्थक सिद्ध नहीं हो रही है। बिना लाइसेंस व्यापारी किसानों से 1300 रुपये के आसपास मक्की खरीद रहे हैं। व्यापारियों का पंजीकरण न होने के कारण उनके ऊपर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा सकती है। दूसरी ओर सरकार का खरीद पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। किसान वर्ग मंडी में सरकार द्वारा मक्की न खरीदे जाने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरी में कम कीमत पर ही मक्की बेच रहा है। किसान किशन देव, राजेंद्र कुमार, रामकुमार, सतनाम ¨सह, गुरमेल ¨सह, गुरनाम ¨सह, सोहन ¨सह, मोहन लाल, गुरमेल ¨सह व अर्जुन ¨सह ने कहा महंगे बीज, महंगी खाद, मौसम की मार और जंगली जानवरों से बचाने के बाद भी लागत पूरी नहीं हो रही है। इससे तो खेती का धंधा छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ कृषि विभाग से मांग की है वह सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य दिलवाने में मदद करें।

chat bot
आपका साथी