बिजली की तारें लील सकती हैं मासूम जानें

संवाद सूत्र, संतोषगढ़ : नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर पांच में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बने

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 09:32 PM (IST)
बिजली की तारें लील सकती हैं मासूम जानें

संवाद सूत्र, संतोषगढ़ : नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर पांच में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बने डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क में बैठने के लिए बने शेल्टर के ऊपर से गुजर रही बिजली की नंगी तारें किसी अनहोनी को न्योता दे रही हैं। सायं के समय वहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेलने के लिए आते हैं। तारें कभी भी पार्क में बने लोहे के शेल्टर के साथ टकरा सकती हैं। अब सवाल यह उठता है कि कसूर किस का है। नगर परिषद संतोषगढ़ का या फिर बिजली बोर्ड संतोषगढ़ का। पार्क में जो शेल्टर बना है, वह पूरा लोहे का बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग व नगर परिषद संतोषगढ़ से मांग की है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए। बिजली विभाग के एसडीओ आरडी अग्निहोत्री ने बताया है कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। मौके का जायजा लेकर उसे जल्द हल करवा दिया जाएगा। नगर परिषद संतोषगढ़ के कनिष्ठ अभियंता ज¨तद्र कौशल का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल करवाने के लिए बिजली विभाग को एक पत्र लिखेंगे। लोगों की इस समस्या को जल्द ही हल करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी