तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही लकड़ी सहित जीप जब्त

संवाद सहयोगी, गगरेट : पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही फलदार आ

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 08:28 PM (IST)
तस्करी कर पंजाब ले जाई जा
रही लकड़ी सहित जीप जब्त

संवाद सहयोगी, गगरेट : पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही फलदार आम के पेड़ की लकड़ी सहित एक पिकअप जीप जब्त की गई है। जीप व लकड़ी वन विभाग के हवाले कर दी गई है। वन विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुछ ही दिनों में तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही फलदार पेड़ आम की लकड़ी को जब्त करने का यह चौथा मामला है।

शनिवार देर शाम पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी विश्वास वालिया व वन विभाग के डिप्टी रेंज अधिकारी स्वर्ण सिंह ने संयुक्त रूप से अम्बोटा गांव में नाका लगाया था। शाम करीब सात बजे आशादेवी-अम्बोटा सड़क पर एक पिकअप जीप तेज गति से साथ होशियारपुर की ओर जाती दिखाई दी। टीम ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें आम की लकड़ी के मोछे लदे पाए गए। प्रदेश में फलदार आम के पेड़ के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद अवैध तरीके से आम के पेड़ की लकड़ी को होशियारपुर की लकड़ी मंडी ले जाया जा रहा था। प्रतिबंधित प्रजाति के आम के पेड़ की लकड़ी को तस्करी कर ले जाने का पकड़ा गया यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों के भीतर वन विभाग ऐसे चार मामले पकड़ चुका है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि वन माफिया अब जंगलों के साथ लोगों के खेत व बगीचे में लगे कई साल पुराने आम के पेड़ों का निशान मिटाने में जुट गया है। शनिवार रात बरामद लकड़ी की खेप को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। डिप्टी रेंज अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि लकड़ी सहित जीप को जब्त कर अमित शर्मा निवासी कोट पटियाला जिला होशियारपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी