मेघालय के अधिकारी व मौनपालक नौणी में ले रहे प्रशिक्षण

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में मधुमक्खी की एपिस सेराना प्रजाति का पालन जोर पकड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 05:16 PM (IST)
मेघालय के अधिकारी व मौनपालक नौणी में ले रहे प्रशिक्षण
मेघालय के अधिकारी व मौनपालक नौणी में ले रहे प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, सोलन : पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में मधुमक्खी की एपिस सेराना (देशी एशियाई मधुमक्खी) प्रजाति का पालन जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में मेघालय के संबंधित विभागों के अधिकारियों और मौनपालकों का 17 सदस्यीय दल वर्तमान में नौणी स्थित डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय में इस मधुमक्खी प्रजाति का तेजी से वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिलाग के मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेनरशिप (एमआईई) द्वारा प्रायोजित यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेराना रानी मधुमक्खी की तेजी से वृद्धि पर केंद्रित रहेगा। वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक और कार्यक्रम समन्वय डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि एपिस सेराना प्रजाति परागण और छोटे पैमाने पर मधुमक्खी पालन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये स्थानीय परिस्थितियों, विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भी अनुकूल है। एमआईई के अनुरोध पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जहा वैज्ञानिक मधुमक्खी प्रबंधन के अलावा प्रतिभागियों को विशेष रूप से सामूहिक रानी पालन में प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी