योग व कराटे में विद्यार्थियों ने दिखाए करतब

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 12वां वार्षिक स्थापना दिवस व पुरस्क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 04:21 PM (IST)
योग व कराटे में विद्यार्थियों ने दिखाए करतब
योग व कराटे में विद्यार्थियों ने दिखाए करतब

संवाद सहयोगी, सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 12वां वार्षिक स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में सीबीएसई के स्पो‌र्ट्स के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मंजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज पीटी एक्सरसाइज के साथ किया। उसके बाद योग, जिम्नास्टिक व कराटे में बच्चों ने शारीरिक शक्ति का परिचय दिया। हाथ से टाइलों को तोड़ने और बच्चों के पेट के ऊपर से बाइक को गुजारने के करतब को देखकर हर कोई हैरान हो गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला। इसमें आर्केस्ट्रा, गु्रप सांग, वेस्ट्रन डांस, प्ले, लावनी डांस, नाटी, लेजी डांस व भांगड़ा की प्रस्तुतियों से हर कोई झूमने को विवश हो गया। नाटी में निशी, राधिका, आशी, योगिता, मुस्कान, कृतिका, आयुशी नेगी, हितेश जैन, बादल, अरहम जैन, अभिषेक, दिशांत, शेशांत, कृष व निशांत ठाकुर ने वाहवाही लूटी। वहीं भांगड़ा में नूरप्रीत, परमवीर, करनवीर, अरमानप्रीत, रघुवीर, जतिन सैनी व आशीष बंसल ने प्रस्तुति दी। अर्जुन व कार्तिक ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। विद्यालय के महाप्रबंधक हीरा ठाकुर व प्रधानाचार्य डॉ. संजीव मैनरा ने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. मंजीत सिंह ने कहा कि कसौली इंटरनेशनल स्कूल 11 साल में ही बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूल की ट्रस्टी लक्ष्मी देवी, राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी