लूट के आरोपितों से पूछताछ के बाद दो लाख रिकवर

औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत संढोली में गत सात जनवरी को एक क्लेक्शन एजेंट को गोली मारकर करीब आठ लाख रूपये की लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपितों से गहन पूछताछ के बात दो मोटरसाईकिल व दो लाख साढ़े तेरह हजार रूपए रिकवर कर लिए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:59 PM (IST)
लूट के आरोपितों से पूछताछ के बाद दो लाख रिकवर
लूट के आरोपितों से पूछताछ के बाद दो लाख रिकवर

संवाद सूत्र, नालागढ़ : लूट मामले के आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो बाइक व दो लाख साढ़े तेरह हजार रुपये रिकवर कर लिए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत संढोली में सात जनवरी को एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर करीब आठ लाख रुपये की लूट हुई थी। पकड़े गए चार आरोपितों में से दो हरदीप सिंह निवासी झांडियां तहसील व जिला रूपनगर पंजाब और सुख¨वद्र ¨सह निवासी गांव कालुवाल जिला रूपनगर की नवंबर माह में नालागढ़ के सेरी में बघाट बैंक के एजेंट अजय कुमार से 65 हजार रुपये व मोबाइल लूट मामले में भी संलिप्तता पाई गई है। मामले की पुष्टि एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने की है। लूट के दो अन्य आरोपित जगदीप खान व मेजर सिंह हैं।

chat bot
आपका साथी