क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कसौली इंटरनेशनल स्कूल

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में पाच दिवसीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 04:33 PM (IST)
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कसौली इंटरनेशनल स्कूल
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कसौली इंटरनेशनल स्कूल

संवाद सहयोगी, सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में खेली जा रही पाच दिवसीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरे दिन 52 लीग मैच खेले गए। इनमें अंडर-19 छात्र वर्ग के पहले मैच में क्रिस्ट मेमोरियल स्कूल भोपाल ने द मिलेनियम स्कूल दुबई को हराया। दूसरे मैच में श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल अमृतसर ने एलबीएससी स्कूल रोहतक को मात दी। दोपहर बाद खेले गए मैच में मेजबान कसौली इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने श्री दशमेश स्कूल पंजाब को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 छात्र वर्ग में न्यू एंजल्स स्कूल प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) ने एपीएस पन्नागढ़ को हराया। वहीं, अंडर-17 छात्रा वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल रानेबिनौर कर्नाटक ने जोसेफ एंड मैरी स्कूल दिल्ली को पराजित किया। अंडर-19 छात्रा वर्ग के पहले मैच में विद्योदय पब्लिक स्कूल कोच्चि (केरल) के अनुपस्थित होने पर सेठ सीएन स्कूल अहमदाबाद को विजेता घोषित किया। डीआइपीएस स्कूल नूरमहल (जालंधर) ने प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल झारखंड को हराया। स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव मैनरा व प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर ने बताया कि 15 नवंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी