हिमाचल में बस खाई में गिरी, आठ की मौत

शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमाकड़ी पुल के पास शनिवार सायं एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ढांक में लुढ़क गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Sat, 11 Jun 2016 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jun 2016 08:57 PM (IST)
हिमाचल में बस खाई में गिरी, आठ की मौत

अर्की/दाड़लाघाट (सोलन): शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमाकड़ी पुल के पास शनिवार सायं एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ढांक में लुढ़क गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़लाघाट में उपचार के बाद आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया।
हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब बस (एचपी 31सी-2016) चमाकड़ी पुल के समीप डुगनियार पहुंची। अचानक चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जोरदार आवाज के साथ बस सड़क से नीचे गिर गई। आवाज सुनकर लोग मौके पर एकत्र हुए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस, प्रशासन व एंबुलेंस सेवा को दी गई। स्थानीय लोगों ने स्वयं भी राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस में करीब 35 यात्री थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की मौत आइजीएमसी शिमला में हुई है। नायब तहसीलदार दाड़ला हेमचंद्र कश्यप ने फौरी राहत राशि के तौर पर मृतकों के परिजनों को प्रति पांच हजार रुपये प्रदान किए। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी दाड़लाघाट नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता की। उधर, सोलन के उपायुक्त राकेश कंवर ने बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए कहा कि घायलों का हर संभव उपचार किया जाएगा और दुर्घटना के कारणों की जांच होगी।

एक महिला की नहीं हुई शिनाख्त
हादसे में मरने वालों में विकास कुमार (35) पुत्र कमलेश पंजगााई बिलासपुर, बनारसी महलो पुत्र बंधन महलो निवासी येटांबी घाघरा झारखंड, तृप्ता (21) पुत्री तिलकराज पधरीघाट, सरकाघाट (मंडी), चौहान सिंह पुत्र देवीदत्त निवासी त्रिगाली बंजार कुल्लू के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
घायलों में टीआर रैना शिमला, प्रेम सिंह (58) कुल्लू, राजकुमार (23) कौलडैम, अंजली (20) शिमला, संजय (50) सुंदरनगर, महिंद्रा (33), बस ड्राइवर जय सिंह (55), जीवन (24) मंडी, बोधराज (25) जोगिंद्र नगर, बुद्धि सिंह (36) सुंदरनगर, रामसिंह (70) हमीरपुर, राजेंद्र राज (16) नेपाल, रविंद्र (47) नेपाल, दुनीचंद (21) सैंज कुल्लू, अभिषेक (22) मनाली, विशाल (25) सोलन, संदीप (18) सोलन दत्यार, रजनी (55) शिमला शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी