अर्की कॉलेज में एनएसएस शिविर शुरू

शुक्रवार को अर्की कालेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आरंभ हुआ। पेंशनर्ज कल्याण संघ के प्रेस सचिव एवं कालेज के पीटीए के प्रधान समाज सेवक रोशन लाल वर्मा ने शिविर में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 05:20 PM (IST)
अर्की कॉलेज में एनएसएस शिविर शुरू
अर्की कॉलेज में एनएसएस शिविर शुरू

संवाद सूत्र, अर्की : शुक्रवार को अर्की कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आरंभ हुआ। पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रेस सचिव एवं कॉलेज के पीटीए के प्रधान समाज सेवक रोशन लाल वर्मा ने शिविर में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस हमें अपना कार्य स्वंय करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने शिविर के लिए 1100 रुपये भी दिए। एनएसएस प्रभारी डॉ.सुनील चौहान ने बताया कि इस शिविर में कुल 51 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें 31 छात्राएं व 20 छात्र शामिल है। इस अवसर पर पीटीए के उप प्रधान महेन्द्र शर्मा व सरस्वती कश्यप, पार्षद कमल कुमार, अधिक्षक वेद शर्मा लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी