सेवा भारती ने मलकूमाजरा स्कूल में लगाए 48 पौधे

संवाद सहयोगी, बद्दी : सामाजिक संस्था सेवा भारती ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलकूमाजरा में पौधरोपण कार

By Edited By: Publish:Sat, 13 Aug 2016 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2016 08:21 PM (IST)
सेवा भारती ने मलकूमाजरा स्कूल में लगाए 48 पौधे

संवाद सहयोगी, बद्दी : सामाजिक संस्था सेवा भारती ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलकूमाजरा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता मलपुर पंचायत के प्रधान पोला राम चौधरी ने की। सीईओ ललित जैन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सेवा भारती ने बीबीएन में एक लाख पौधे लगाने की मुहिम के तहत दूसरे चरण में स्कूल परिसर में 48 पौधे लगाए।

सेवा भारती के अध्यक्ष जगदीप सिंह अरोड़ा, महामंत्री महेद्र राजपूत व वित्त सचिव अखिल मोहन अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत मलकूमाजरा स्कूल को हरा भरा बनाने का निर्णय लिया है। सीईओ ललित जैन ने कहा कि सभी मिलकर बीबीएन को हरा भरा बनाएं। इसके लिए सभी लोगों को पौधरोपण में सहयोग देना चाहिए। पंचायत प्रधान ने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर गत्ता उद्योग संघ के प्रधान हेमराज चौधरी, जगदीप अरोड़ा, महेद्र राजपूत, अखिल मोहन अग्रवाल, लाज मो‌र्ट्स के निदेशक महेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी