लोगों को पूरी जानकारी दें बैंक अधिकारी

संवाद सहयोगी, सोलन : जिलास्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गय

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:29 PM (IST)
लोगों को पूरी जानकारी दें बैंक अधिकारी

संवाद सहयोगी, सोलन : जिलास्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान उपायुक्त मदन चौहान ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान करें ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इनसे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से बैंक विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से आम लोगों को समझा सकते हैं। योजना तभी सफल हो सकती है जब लोगों को उसके बारे में पूरी जानकारी हो। विभिन्न बैंकों को जिले के ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में शाखाएं खोलते समय ग्रामीण लोगों की सुविधा को ध्यान में रखना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अभी तक विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 96,246 बैंक खाते खोले गए हैं तथा 87,239 रूपे कार्ड जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत 15 अगस्त, 2018 तक खाते खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर सुरक्षा बंधन योजना भी आरंभ की जा रही है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लोगों को इस योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।

इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक हरबंस लाल ने इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोलन जिले में 1591 लोगों को औसतन एक बैंक शाखा सेवा प्रदान कर रही है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 4700 है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज चौहान, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, आरसेटी के निदेशक सुभाष शर्मा, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी