गुरुकुल में मनाया विज्ञान दिवस

सोलन : जिला मुख्यालय सोलन में बाईपास स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विज

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 06:30 PM (IST)
गुरुकुल में मनाया विज्ञान दिवस

सोलन : जिला मुख्यालय सोलन में बाईपास स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम नोबल पुरस्कार विजेता डॉ. सीवी रमन को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए रासायनिक परीक्षणों, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें बच्चों को न केवल वैज्ञानिक खोजों व उपलब्धियों से अवगत करवाया गया, बल्कि स्वाइन लू जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के उपाय भी बताए गए। इसमें पर्णिका गर्ग, दीपाक्षी ढलाइक, वरुण बहल, प्रतिभा, वैशाली, निशिका व भानवी पंवर ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी