सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी सम्मानित

संवाद सहयोगी, बद्दी : सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बद्दी ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाय

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 05:13 PM (IST)
सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी सम्मानित

संवाद सहयोगी, बद्दी : सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बद्दी ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। इसमें लघु उद्योग भारती बरोटीवाला के अध्यक्ष संजीव शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। वीके टैक्सटाइल ग्रुप बद्दी के चेयरमैन विनोद खन्ना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम से प्रभावित होकर विद्यालय को 5100 रूपए भेंट किए।

स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और यहा चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यतिथि संजीव शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वह हिमाचली उद्योगों की जरूरत के हिसाब से खुद को तैयार करे, ताकि उन्हे घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने प्रधानाचार्य से आग्रह किया कि वह नौंवी व दसवीं कक्षा के बच्चों को हर माह औोद्यगिक प्रशिक्षण के लिए स्थानीय कारखानों में भेजें।

विनोद खन्ना ने कहा कि हमें अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और सिर्फ उसी को पूरा करने के लिए तैयारी करनी चाहिए। दोनो अतिथियों ने राष्ट्रीय, प्रात व जिला स्तर पर उत्कृष्ठ करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य गणेश दत्त ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शन एवं प्रश्न मंच के उत्तर भारत के विजेताओं में अनुज, प्रणब, रमनदीप एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रश्नमंच व शुभम, विक्की तथा संगम को सम्मानित किया गया। इसी तरह वैदिक, गणित प्रश्न मंच में हिमाद्री, आरती, अंशुल, अभिषेक, विवेक व अनु को आवार्ड से नवाजा गया। दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले अंजली, रिया, प्रियंका, आकाश व तृप्ता को भी सम्मान दिया गया। वहीं अखिल भारत स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल करने वाली संजना कुमारी को भी मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर फ्रैंडस अलॉय के जी.एम संजीव शर्मा, लॉज मोटर के निदेशक महेश कौशल, प्रधानाचार्य गणेश दत्त, प्रबंध समिति सदस्य चेतन नागर, सुरेद्र शर्मा, संजय राणा, अध्यापिका सुनीता सेमवाल, विमला वर्मा, रमा वर्मा, माला देवी, सरोज वर्मा, पुष्पा ठाकुर, निर्मला देवी, अर्चना नड्डा, भावना शर्मा, संतोष गुप्ता, राजेश, इदू सत्ती, राजीव रजन, कृष्ण लाल, ओम शरण, मोनिका सहित कई अध्यापक व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी