बिजली बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला क्षेत्र में अचानक हाई वोल्टेज आने से जले विद्युत उप

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 07:05 PM (IST)
बिजली बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला क्षेत्र में अचानक हाई वोल्टेज आने से जले विद्युत उपकरणों से गुस्साए लोगों ने विद्युत बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चार दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन बोर्ड कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस वजह से हर रोज लोगों को उपकरण जल रहे हैं। बरोटीवाला लघु उद्यमी कमलेंद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्य परमिंद्र नेगी, पत राम ठाकुर, ललित कुमार, ठाकुर जसवंत चौधरी, हैपी, प्रवीण कुमार, विपिन गुप्ता, रविंद्र शर्मा, शेखर, सुभाष परमजीत सिंह, धर्मपाल ठाकुर, गुरचरण दास, सुभाष गोयल ने बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि चार दिन पूर्व सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल चुका है।

बोर्ड के अधिकारियों ने लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली तो मुहैया करा दी लेकिन अचानक हाई वोल्टेज आ रही है। इस वजह से ललित कुमार का टीवी, जसवंत चौधरी क ा सेट बाक्स, बबलू का कंप्यूटर व फोटो स्टेट मशीन जल गई है। इसके अलावा सभी उपभोक्ताओं के बल्ब व ट्यूब लाइट जले हैं। बोर्ड को बार बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उधर, बिजली बोर्ड बरोटीवाला के फोन पर घंटी बजती रही, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजीव सूद ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गयाहै और इस क्षेत्र को दूसरी लाइन से जोड़ा गया है। एक-दो दिन के भीतर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। दोबारा बिजली कम व ज्यादा न आए इसकी जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी