हिमाचल: दो आत्महत्याओं से सनसनी, एक ने निगला जहर तो एक ने लगाया फंदा

पांवटा साहिब उपमंडल में दो लोगों ने अात्‍महत्‍या कर ली है, जिनमें से एक युवक ने फंदा लगाकर तो दूसरे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 03:30 PM (IST)
हिमाचल: दो आत्महत्याओं से सनसनी, एक ने निगला जहर तो एक ने लगाया फंदा
हिमाचल: दो आत्महत्याओं से सनसनी, एक ने निगला जहर तो एक ने लगाया फंदा

नाहन, जेएनएन। पांवटा साहिब उपमंडल के रविवार को दो लोगों ने आत्माहत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पहला मामला माजरा का है यहां रविवार देर रात को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान विरेश उम्र 23 वर्ष पुत्र यादव राम निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवक एक महीना पहले ही माजरा में रहने आया था तथा एक निजी फैक्टरी में काम करता था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब रविवार सायं को युवक के परिजनों का फोन नहीं उठाया। तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के रहने वाले उसके एक दोस्त को फोन कर उसके बारे में जानकारी देने को कहा। उसके बाद जब विरेश का दोस्त उसके कमरे पंहुचा तो, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा, तो युवक ने कमरे में फंदा लगाया हुआ था। जिसके मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

माजरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरे मामले में अरविंद उम्र 30 वर्ष पुत्र युमना दास निवासी माजरा ने देर रात को जहर खाकर अपनी जान दे दी। रविवार देर रात को जैसे ही परिजनों को अरविंद के जहर निगलने की भनक लगी। उसे पांवटा सिविल हॉस्पिटल लेकर पंहुचे। जहां से उसकी नाजुक हालत होने पर उसको देहरादून के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। माजरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोैंप दिया है। दोनों मामलों की पुष्टि डीएसपी हेड हेडकवार्टर बबीता राणा ने की है। 

chat bot
आपका साथी