श्रीरेणुकाजी मेले में आएंगे साबरी और बॉबी

जागरण संवाददाता, नाहन : 18 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंर्तराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 05:25 PM (IST)
श्रीरेणुकाजी मेले में आएंगे साबरी और बॉबी
श्रीरेणुकाजी मेले में आएंगे साबरी और बॉबी

जागरण संवाददाता, नाहन : 18 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंर्तराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2018 में फिल्म जगत के मशहूर गायक शबाब साबरी और प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमरिंदर बॉबी धमाल मचाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार नीतू तोमर हरियाणा की लोक संस्कृति पर आधारित रागनी कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मनोरंजन करवाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड ललित जैन ने सोमवार को नाहन में अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2018 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे है। उपायुक्त ने बताया कि 18 नवंबर को प्रथम सास्कृतिक संध्या में साबरी लोगों का मनोरंजन करवाएंगे और इस संध्या में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मेले की प्रथम संध्या में मंडी, कागड़ा और सिरमौर के सास्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है। सिरमौरी सास्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीब बिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 20 नवंबर को मेले की तीसरी सास्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध रागनी गायिका नीतू तोमर द्वारा हरियाणा की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया जाएगा। 21 नंवबर की चौथी सास्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों के नाम रहेगी, जिसमें राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। 22 नवंबर को मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी प्रसिद्ध गायक अमरिंदर बॉबी द्वारा धमाल मचाया जाएगा। 23 नवंबर को समापन अवसर पर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगे।

chat bot
आपका साथी