भाषण में स्पर्श, चित्रकला में ऋतिका अव्वल

एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:33 PM (IST)
भाषण में स्पर्श, चित्रकला में ऋतिका अव्वल
भाषण में स्पर्श, चित्रकला में ऋतिका अव्वल

जागरण संवाददाता, नाहन : एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वीरवार को विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य केके चंदोला विशेष रूप से मौजूद रहे। चित्रकला व भाषण स्पर्धा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आधारित थी। भाषण में स्पर्श रतन ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और साक्षी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में ऋतिका शर्मा ने प्रथम, विदिशा ने द्वितीय व ऋतिका चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान दिवाली विषय पर ग्रीटिंग कार्ड की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें हर्षिता ने पहला, दीपक ने दूसरा और हर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य केके चंदोला, प्रतिभा चंदोला व श्रीकात प्रसाद शामिल रहे। कर्मचारी भविष्य निधि के असिस्टेट कमिश्नर एसके शर्मा ने विद्यार्थियों को अपना कार्य प्रेम, कर्तव्य व ईमानदारी से करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इंर्फोसमेंट अधिकारी डीडी शर्मा, प्रताप सैनी, विद्यालय के प्रतिभा चंदोला, श्रीकात, मोहम्मद क्यूम, राजेश जस्वाल, अनिल शर्मा, सुरेश शर्मा, राकेश सैनी, दिनेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी