सांसद सुरेश कश्‍यप ने लोकसभा में उठाया 69 हाईवे का मुद्दा, निर्माण कार्य जल्‍द शुरू करवाने की रखी मांग

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 69 नेशनल हाईवे का मामला उठाया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 01:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 01:21 PM (IST)
सांसद सुरेश कश्‍यप ने लोकसभा में उठाया 69 हाईवे का मुद्दा, निर्माण कार्य जल्‍द शुरू करवाने की रखी मांग
सांसद सुरेश कश्‍यप ने लोकसभा में उठाया 69 हाईवे का मुद्दा, निर्माण कार्य जल्‍द शुरू करवाने की रखी मांग
dir="ltr" style="">नाहन, जेएनएन। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 69 नेशनल हाईवे का मामला उठाया। सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व प्रधानमंत्री से मांग की कि इनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। सांसद ने कहा हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन सड़कों की हालत ठीक नहीं है। हिमाचल में आवागमन के लिए सड़कें बेहतर होंगी, तो पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। सुरेश कश्यप ने कहा केंद्र सरकार जब 69 एनएच का निर्माण शुरू कर देगी तो प्रदेश के सभी तहसील, उपमंडल व जिला मुख्यालय नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी