पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में होंगे दर्ज

जिला सिरमौर के सभी शिक्षण संस्थानों में पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है। बीएलओ दस जमा दो स्कूल, सरकारी व निजी कॉलेज और आईटीआई में व्यक्तिगत रूप में जाकर संबधित प्रधानचार्य के सहयोग से पात्र विद्यार्थियों के फार्म भरवा कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी औपचारिकताऐं पूरी करेगें। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला में कार्यरत सभी एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि वह अपने अपने उप मंडल में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना सुनिश्चित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 04:41 PM (IST)
पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में होंगे दर्ज
पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में होंगे दर्ज

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के सभी शिक्षण संस्थानों में पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है। बीएलओ दस जमा दो स्कूल, सरकारी व निजी कॉलेज और आईटीआई में व्यक्तिगत रूप में जाकर संबधित प्रधानचार्य के सहयोग से पात्र विद्यार्थियों के फार्म भरवा कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी औपचारिकताऐं पूरी करेगें। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला में कार्यरत सभी एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि वह अपने उपमंडल में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, एडीएम संगड़ाह राजेश धीमान और एसडीएम शिलाई योगेश चौहान के अतिरिक्त जिला में कार्यरत सभी खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी