सिरमौर एसआइयू टीम ने पकड़ा नशे का तस्कर

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाहन के समीप हरिपुरखोल से मंगलवार देर रात को एक नशे तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। नाहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सरगना प्रदीप कुमार पुत्र बरखा राम निवासी माजरा तहसील बिलासपुर हरियाणा अपनी मारुति जेन एचआर 26-7703 में नशे की बड़ी खेप को हरियाणा के जगाधरी इलाके से हिमाचल की सीमा में दाखिल हो हुआ था। वही गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने हरिपुर खोल के नजदीक नाका लगाया हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 05:43 PM (IST)
सिरमौर एसआइयू टीम ने पकड़ा नशे का तस्कर
सिरमौर एसआइयू टीम ने पकड़ा नशे का तस्कर

जागरण संवाददाता, नाहन : सिरमौर पुलिस की एसआइयू टीम ने नाहन के समीप हरिपुरखोल में मंगलवार देर रात को एक नशा तस्कर को पकड़ा। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय प्रदीप कुमारनिवासी माजरा तहसील बिलासपुर, हरियाणा कार (एचआर 26-7703) में नशे की बड़ी खेप को हरियाणा के जगाधरी इलाके से हिमाचल की सीमा में ला रहा था। गुप्त सूचना पर एसआइयू टीम ने हरिपुर खोल के नजदीक नाका। हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश ने नशे तस्कर का पीछा किया और उसे पकड़ने के लिए खाई में कूद गया। घायल होने के बावजूद वेद प्रकाश ने तस्कर को दबोच लिया। हेड कांस्टेबल को चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार कुछ समय से नाहन में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशे के 7200 कैप्सूल के अलावा कफ सिरप की 100 बोतल भी बरामद की हैं। एसपी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी