Nahan Road Accident: गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत दूसरा घायल, हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
Nahan Road Accident जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विस के तहत सोमवार रात को ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ...और पढ़ें

नाहन, जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विस के तहत सोमवार रात को ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय नाहन रेफर किया गया।
मृतक राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागली निवासी 26 वर्षीय जयपाल अपनी ऑल्टो कार एचपी 71-3329 सवार होकर अपने घर की ओर आ रहा था।
एक की मौत दूसरा घायल
पनियाली के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार चालक जयपाल की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार मृतक का भतीजे सात वर्षीय पुनीत गंभीर रुप से हो गया है। बताया जाता है कि बच्चा पहले ही पलटे में गाड़ी से बाहर गिर गया था।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पराडा पंचायत के प्रधान सुखचैन सिंह, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार काकूराम भारद्वाज सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहूँचे। श्री रेणुकाजी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए उसे सिविल अस्पताल ददाहू पहूँचाया। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रशासन ने दी फौरी राहत
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रितों को 25 हजार व घायल को पाँच हजार रुपये की फौरी राहत मौके पर ही प्रदान की गई। श्री रेणुका जी पुलिस थाना प्रभारी रंजीत राणा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।