राजगढ़ में चरस व अफीम के साथ दो गिरफ्तार

में मंगलवार शाम को पुलिस ने सोलन-राजगढ़ मार्ग स्थित गिरीपुल में अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राजगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरिपुल में अवैध नशे के कारोबार चल रहा है। जिस पर गिरिपुल पुलिस चौकी और राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। बताया जा रहा है कि गिरिपुल में दबिश के दौरान पुलिस ने एक दुकान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने महिला की दुकान से दो ग्राम चरस और सात ग्राम अफीम बरामद की। वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस ने एक पिकअप चालक को वाहनों की चैकिग के दौरान रोका। चालक की तलाशी लेने पर पुलिस ने तीन ग्राम चरस बरामद की। दोनों मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 06:45 AM (IST)
राजगढ़ में चरस व अफीम के साथ दो गिरफ्तार
राजगढ़ में चरस व अफीम के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नाहन :

सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में मंगलवार शाम को पुलिस ने सोलन-राजगढ़ मार्ग स्थित गिरीपुल में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरिपुल में अवैध नशे के कारोबार चल रहा है। जिस पर गिरिपुल पुलिस चौकी और राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। गिरिपुल में दबिश के दौरान पुलिस ने एक दुकान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने महिला की दुकान से दो ग्राम चरस और सात ग्राम अफीम बरामद की। दूसरे मामले में भी पुलिस ने एक पिकअप चालक को वाहनों की चैकिग के दौरान रोका। चालक की तलाशी लेने पर पुलिस ने तीन ग्राम चरस बरामद की। दोनों मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने की है।

chat bot
आपका साथी