120 महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत रविवार को रामाधौन पंचायत और नग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:41 PM (IST)
120 महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित
120 महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत रविवार को रामाधौन पंचायत और नगर परिषद की 120 पात्र महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और चूल्हे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन परिधि गृह में वितरित किए गए। डॉ. बिंदल ने कहा कि इस योजना के तहत जिला में अब तक 1524 और नाहन विधानसभा क्षेत्र में 570 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में इस वर्ष पात्र महिलाओं को एक लाख मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने बजट भाषण में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी दी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार 18 सितंबर को कोलर और सुरला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष अनिता शर्मा और उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, जिप सदस्य मनीष चौहान, राकेश गर्ग, जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति मिलाप चंद शाडिल, बलबीर राणा पर्यवेक्षक और खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पिंकी देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी