माजरा थाना में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज

जागरण संवाददाता नाहन जिला सिरमौर के माजरा थाना में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:13 PM (IST)
माजरा थाना में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज
माजरा थाना में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के माजरा थाना में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हितेश कुमार निवासी माजरा तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार को संदेव सिंह व आशु निवासी पुरुवाला उसके खेत में ट्रैक्टर लगाकर जमीन जोत रहे थे। जब उसने उन्हें रोकना चाहा तो दोनों ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की। इसके चलते उसे काफी चोटें पहुंची हैं।

वहीं संदेव सिंह निवासी पुरुवाला ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि बीते बुधवार को वह अपने खेत में गेहूं बीज कर घर लौट रहा था। इस दौरान हितेश कुमार ने कार उसके ट्रैक्टर के आगे लगा कर उसका रास्ता रोका व उसे पीटा। इस दौरान उसे चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने की है। जीप खाई में लुढ़की, एक की मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : शिलाई उपमंडल के बांबल संपर्क मार्ग पर हुए हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। कोटी उतरऊ के गांव बांबल में शादी समारोह था। शिलाई निवासी चंद्रमोहन शादी का सामान अपनी जीप में लेकर गया था। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे चंद्रमोहन गांव में सामान छोड़ने के बाद शिलाई वापस लौट रहा था कि गाड़ी खाई में लुढ़क गई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शिलाई पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी