खोदरी माजरी पंचायत में शराब का ठेका बंद करने की माग

जागरण संवादाता, नाहन : पावटा साहिब की खोदरी माजरी पंचायत के ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ रै

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:49 PM (IST)
खोदरी माजरी पंचायत में शराब का ठेका बंद करने की माग
खोदरी माजरी पंचायत में शराब का ठेका बंद करने की माग

जागरण संवादाता, नाहन : पावटा साहिब की खोदरी माजरी पंचायत के ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ रैली निकाली। रैली को पावटा साहिब के एसडीएम एचएस राणा ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों ने पूरे गाव में रैली निकाल कर महिलाओं ने सरकार से शराब का ठेका बंद करने की माग की है। एसडीएम एचएस राणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गाव में नशे को खत्म करने के लिए स्वरोजगार खोलने के लिए कैंप लगाए जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वन विभाग के साथ बैठक कर जंगल में चल रही कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया जाएगा। साथ ही गाव से शराब का ठेके को बंद करने का प्रयास किया जायगा। खोदरी माजरी महिला मंडल की प्रधान राज रानी, शाति ठाकुर, निर्मला देवी, सत्या देवी, निशा, राजबाला, रतो देवी, डीएस ठाकुर, उप प्रधान राकेश कुमार, गरीब दास, भगत चौहान, बलदेव ठाकुर, रवि ठाकुर, मामराज, ओमप्रकाश, सुरेश कश्यप आदि सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब के ठेके का विरोध किया।

chat bot
आपका साथी