डॉ. राकेश को व‌र्ल्ड ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड

नई दिल्ली में विश्व शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 09:24 PM (IST)
डॉ. राकेश को व‌र्ल्ड ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड
डॉ. राकेश को व‌र्ल्ड ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड

समर नेगी, रिकांगपिओ

नई दिल्ली में विश्व शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच अक्टूबर को मनुष्य बल विकास लोकसेवा अकादमी (एमयूएलए) ट्रस्ट मुंबई ने इसका आयोजन किया। इसमें किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकागपिओ में कॉमर्स प्रवक्ता डॉ. राकेश चंदेल को व‌र्ल्ड ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड से नवाजा गया। राकेश चंदेल को 2017 में हिमाचल प्रदेश में शिक्षक अवार्ड से भी नवाजा गया है। राकेश चंदेल किन्नौर में नशा निवारण अभियान व दैनिक जागरण द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए नशा बना नासूर अभियान में किन्नौर से स्कूल प्रभारी है तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा दे रहे हैं। झडूता जिला बिलासपुर निवासी राकेश चंदेल 2000 से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों व विशेषकर वर्तमान विद्यालय प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ देवभूमि किन्नौर की सेवा में समर्पित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी