शिगला-शनेरी व शरन सड़क की राह मुश्किल

रामपुर उपमंडल के अंतर्गत शिगला-शनेरी व शरन सड़क के बीते लंबे समय से खस्ताहाल होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दस किलोमीटर सड़क जगह-जगह गढ्ेच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:24 AM (IST)
शिगला-शनेरी व शरन सड़क की राह मुश्किल
शिगला-शनेरी व शरन सड़क की राह मुश्किल

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर उपमंडल के अंतर्गत शिगला-शनेरी व शरन सड़क के बीते लंबे समय से खस्ताहाल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दस किलोमीटर सड़क जगह-जगह गढ्डों में तबदील हो चुकी है। बीते लंबे समय से सड़क की खस्ताहालत का लोक निर्माण विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। इस कारण ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।

शिगला-शनेरी व शरन सड़क से कई कर्मचारी, स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को रोजाना रामपुर की ओर आना जाना रहता है लेकिन मार्ग की खस्ता हालत होने के कारण लोगों को बीते लंबे समय से काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के पवन जोगटा, जवाहर लाल, बबलू, संजीव, केसर सिंह, तुलसीदास, लेख राज, पंकज, टिक्कम सिंह, चंद्र सिंह, शिशुपाल, कपिल और राजेंद्र ने कहा कि इस सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। यह सड़क लंबे समय से खस्ता हालत है और लोक निमार्ण विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। खासकर मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस सड़क से तीन पंचायतों शिगला, लालसा और डंसा के हजारों लोग आवाजाही करते हैं, परन्तु लोक निर्माण विभाग सड़क की दशा सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क की दयनीय स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण दूसरा कदम उठाने को विवश हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी