नरेंद्र बरागटा ने किया संपर्क मार्गो का औचक निरीक्षण

पूर्व मंत्री एवं विधायक नरेंद्र बरागटा ने गुम्मा-बाघी सड़क सहित उभादेश क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:10 PM (IST)
नरेंद्र बरागटा ने किया संपर्क मार्गो का औचक निरीक्षण
नरेंद्र बरागटा ने किया संपर्क मार्गो का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, जुब्बल : पूर्व मंत्री एवं विधायक नरेंद्र बरागटा ने गुम्मा-बाघी सड़क सहित उभादेश क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्गो का औचक निरीक्षण किया। दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। नरेंद्र बरागटा ने दो माह के अंदर सभी सड़कों को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बरागटा ने बाघी, रतनाड़ी, क्यारवी, नगान, रामनगर पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका निपटारा भी किया गया।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, जिसके तहत वह स्वयं सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं। पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। इसी अभियान के तहत वीरवार को उभादेश क्षेत्र की पंचायतों को जोड़ने वाली 20 किलोमीटर लंबी गुम्मा-बाघी सड़क का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ किया। सड़क की दशा को दो माह के अंदर सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश, सहायक अभियंता नितिन ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अंिभयंता हिमाशु वर्मा, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अंकित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी