भाषण प्रतियोगिता में सुषमा ने हासिल किया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : नाथपा-झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन की ओर से परियोजना क्षेत्र में स्थित विद्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:29 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में सुषमा ने हासिल किया पहला स्थान
भाषण प्रतियोगिता में सुषमा ने हासिल किया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : नाथपा-झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन की ओर से परियोजना क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों में निगम के साथ परस्पर सहयोग एवं राजभाषा हिंदी के प्रति उनकी रुचि बनाए रखने की दृष्टि से परियोजना के राजभाषा अनुभाग ने रामपुर उपमंडल के दोफदा स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ग्लोबल वार्मिग एक बढ़ा खतरा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति के निरंतर दोहन से ग्लोबल वार्मिग के बढ़ते खतरे से होने वाली अनेक समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अनुसार जमा दो कक्षा की सुषमा को पहला, शीतल को दूसरा और दीक्षा कुमारी को तीसरा स्थान दिया गया। इस दौरान आरती और महेश को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत पराशर ने विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सतपाल शर्मा ने छात्रों को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी और परियोजना से स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए पहुंचे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों को एक अच्छा मंच प्रदान होता है और छात्रों का प्रतियोगिताओं में भाग लेने का हौसला भी बढ़ता है। प्रतियोगिता के दौरान अव्वल रहे छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए।

chat bot
आपका साथी