कोट शिलारू में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

नारकंडा के साथ लगती ग्राम पंचायत कोट शिलारू में हिम स्वास्थ्य सेवा सोसायट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 10:48 PM (IST)
कोट शिलारू में जांचा लोगों का स्वास्थ्य
कोट शिलारू में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सूत्र, कुमारसैन : नारकंडा के साथ लगती ग्राम पंचायत कोट शिलारू में हिम स्वास्थ्य सेवा सोसायटी की ओर से दो दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य की जाच करवाई। कोट शिलारू पंचायत की प्रधान अमिता डोगरा ने बताया कि हिम स्वास्थ्य सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य कैंप में डॉ. पंकज शर्मा, चंद्रकात बाघ तथा उनकी टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाच की। उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई। अमिता डोगरा ने हिम स्वास्थ्य सेवा सोसायटी का कोट शिलारू पंचायत में दो दिवसीय स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन करने के लिए आभार जताया और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जाच शिविर आयोजित करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी