सिंगापुर में आइटी पार्क देखने जाएंगे उद्योग मंत्री

कंडाघाट में एक दशक से आईटी पॉर्क स्थापित नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में पर्यटन और आतिथ्य स्तकार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। 70 करोड़ रुपये का केंद्र बनाने से पहले सरकार की एक 10 सदस्यीय टीम सिगापुर जा रही है। एक्सपोजर विजिट के लिए जाने वाली टीम सिगापुर के विश्वविख्यात हास्पिटिलिटी सेक्टर और आईटी पॉर्क को देखने जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:18 AM (IST)
सिंगापुर में आइटी पार्क
देखने जाएंगे उद्योग मंत्री
सिंगापुर में आइटी पार्क देखने जाएंगे उद्योग मंत्री

राज्य ब्यूरो, शिमला : कंडाघाट में एक दशक से आइटी पार्क स्थापित नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र में पर्यटन व आतिथ्य सत्कार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सत्तर करोड़ रुपये का यह केंद्र बनाने से पहले सरकार की 10 सदस्यीय टीम सिंगापुर जाएगी। एक्सपोजर विजिट के तहत यह टीम 16 नवंबर को सिंगापुर के विश्वविख्यात हॉस्पिटेलिटी सेक्टर व आइटी पार्क को देखने जाएगी।

छह दिवसीय दौरे के दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह, राज्य कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, निगम के महाप्रबंधक सनेल ठाकुर, राज्यस्तरीय संयोजक नवीन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ललित भूषण, मंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव राजेश भारद्वाज भी जाएंगे। दस सदस्यीय टीम का पूरा खर्च राज्य कौशल विकास निगम प्रबंधन उठाएगा। सिगापुर में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर व आइटी पार्क का अनुभव प्राप्त करने के बाद कंडाघाट में पर्यटन क्षेत्र के तहत बड़ा हॉस्पिटेलिटी सेंटर विकसित होगा। इसी तरह एक दशक से लटका आइटी पार्क भी अस्तित्व में आएगा। सिंगापुर जाने वाली टीम उसी सेंटर का दौरा करेगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जाकर आए हैं। विधायक राकेश जम्वाल भी जाएंगे सिंगापुर

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के साथ उनके मित्र एवं सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल भी सिगापुर जाएंगे। राकेश जम्वाल के साथ उनकी पत्नी भी सिंगापुर जाएंगी। विधायक सिगापुर जाने का खर्च खुद उठा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी