हिंदुस्तान-तिब्बत एनएच 12 घंटे रहा बंद

संवाद सूत्र, भावानगर : हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग भावानगर के समीप डैट सुंगरा में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:01 PM (IST)
हिंदुस्तान-तिब्बत एनएच 12 घंटे रहा बंद
हिंदुस्तान-तिब्बत एनएच 12 घंटे रहा बंद

संवाद सूत्र, भावानगर : हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग भावानगर के समीप डैट सुंगरा में मंगलवार रात करीब एक बजे चट्टानें गिरने से बंद हो गया। इसे बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बहाल किया गया। एनएच अथॉरिटी ने करीब 12 घटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया। मंगलवार रात करीब एक बजे शिमला-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग भावानगर के समीप अवरुद्ध हो गया। इस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने के लिए दोनों ओर से मशीनें लगाई गई व बुधवार दोपहर करीब बारह बजे मार्ग को बहाल कर दिया गया। कनिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्ग अवरुद्ध की सूचना मिलते ही मशीनरी मौके पर पहुंचा कर बहाल कर दिया गया।

------------

मार्ग बहाल होने के चार घंटे बाद शुरू हुई आवाजाही

मार्ग बहाल होने के चार घटे बाद यातायात सुचारू हो पाया। मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मार्ग खुलने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इन दिनों क्षेत्र में शादियों का सीजन है। जाम के कारण शादी में जा रहे बरातियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त यात्रियों को भी जाम से निकलने में दो से तीन घटे का इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी