साडा क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना शुरू

रिकांगपिओ साड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पी एंड ए कॉरपोरेट केअर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य शनिवार से शुरू किया गया। पहले दिन साड़ा क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:34 AM (IST)
साडा क्षेत्र में घर-घर से 
कूड़ा उठाने की योजना शुरू
साडा क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना शुरू

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : रिकांगपिओ साड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पीएंडए कॉरपोरेट केअर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने घर-घर से कूड़ा उठाने का काम शनिवार से शुरू किया गया। पहले दिन साड़ा क्षेत्र के आठ सेक्टरों में से कल्पा बाजार, होटल, अस्पताल व कुछ स्थानों पर घर-घर से सूखा व गीला कूड़ा उठाया गया। ठेकेदार अजय शर्मा ने बताया कि लोगों को वाहन से साउंड सिस्टम द्वारा कूड़ा उठाने का समय व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए भी अपील की व इस बीच कुछ क्षेत्रों से कूड़ा भी उठाया गया। प्रतिदिन साड़ा क्षेत्र से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा व कार्यालयों से डोर टू डोर सुबह व होटल दुकानदार व अन्य क्षेत्रों से भी दोपहर व शाम के समय भी कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनिद्र कुमार ने बताया कि साड़ा क्षेत्र से ट्रायल बेस पर घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। आने वाले समय में साडा क्षेत्र को कूड़ा मुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी