दो बार कांपी हिमाचल की धरती

हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:18 AM (IST)
दो बार कांपी हिमाचल की धरती
दो बार कांपी हिमाचल की धरती

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कागड़ा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में ज्यादा झटके लगे। इससे लोगों में दहशत दौड़ गई, लेकिन कहीं पर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पहली बार आए भूकंप का केंद्र बिंदु लद्दाख था, जबकि उसके बाद कागड़ा रहा।

प्रदेश में भूकंप का पहला झटका सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर आया। इसका केंद्र बिंदु लद्दाख में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई। इसके झटके लोगों ने लाहुल-स्पीति, कुल्लू, कागड़ा और चंबा तक महसूस किए गए। इसके बाद 11 बजकर 55 मिनट पर कागड़ा जिला में भी धरती कांपी। इस बार भूकंप का केंद्र कागड़ा में जमीन से पाच किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। इससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर खुले स्थान पर निकल आए। बार-बार आ रहे भूकंप की वजह से लोगों में दहशत बनी हुई है। प्रदेश में कहीं पर भी भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी