नशीले पदार्थो पर पड़ोसी राज्यों के साथ रणनीति बनाएगा हिमाचल

राज्य ब्यूरो, शिमला : नशीले पदार्थ चिट्टा समेत हेरोइन, ब्राउन शुगर के खिलाफ अब हिमाचल समेत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:09 PM (IST)
नशीले पदार्थो पर पड़ोसी राज्यों के साथ रणनीति बनाएगा हिमाचल
नशीले पदार्थो पर पड़ोसी राज्यों के साथ रणनीति बनाएगा हिमाचल

राज्य ब्यूरो, शिमला : नशीले पदार्थ चिट्टा समेत हेरोइन, ब्राउन शुगर के खिलाफ अब हिमाचल समेत कई पड़ोसी राज्य साझी रणनीति बनाएंगे। इनमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने युवाओं में बढ़ी नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। उनका कहना है सभी राज्यों को साझा रण्नीति बनानी ही होगी। अधिकारियों के स्तर पर हिमाचल पड़ोसी राज्यों के साथ बात कर रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हिमाचल पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक करने की पहल भी करेगा। ड्रग की समस्या हिमाचल का ही नहीं बल्कि दुनिया का मुद्दा है।

chat bot
आपका साथी