एसडीएम शहरी के कार्यालय में शौचालय नहीं

एसडीएम शहरी कार्यालय में शौचालय न होने के कारण कर्मचारियों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 04:45 PM (IST)
एसडीएम शहरी के कार्यालय में शौचालय नहीं
एसडीएम शहरी के कार्यालय में शौचालय नहीं

जागरण संवाददाता, शिमला : एसडीएम शहरी कार्यालय में शौचालय न होने के कारण कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं, काम करवाने आए लोगों को भी परेशानी होती है। हालांकि शौचालय के लिए स्थान चयनित कर लिया गया है, लेकिन उपायुक्त कार्यालय से मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इसी वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। एसडीएम कार्यालय में हर दिन सैकड़ों लोग कार्य करवाने पहुंचते हैं, लेकिन सार्वजनिक शौचालय ने होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही स्टाफ को अन्य कार्यालयों के शौचालय में जाना पड़ता है। हालांकि साथ लगते नगर निगम कार्यालय के भीतर एक शौचालय है, लेकिन वहां पर गंदगी और भीड़ होती है। कर्मचारियों ने कई बार प्रशासन के समक्ष मामला उठाया है।

----

अधिकारियों के कार्यालयों में शौचालय

डीसी ऑफिस के अधिकांश अधिकारियों के कार्यालयों में अटैच टायलेट हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए कोई प्रबंध नहीं है। यहीं नहीं पूरे डीसी ऑफिस में एक मात्र सार्वजनिक शौचालय है, जोकि आम जनता के लिए खुला रहता है। लेकिन इस शौचालय की सफाई व्यवस्था सही नहीं है।

-------

शौचालय न होने के कारण स्टाफ को दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई बार जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमने स्थान चिह्नित किया है, लेकिन अभी फाइल को मंजूरी नहीं मिली है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी उसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

-नीरजा चांदला, एसडीएम शहरी।

chat bot
आपका साथी