क‌र्फ्यू के दौरान निजी वाहन में आ-जा सकेंगे बैंक कर्मी

राज्य में कफ्य्रू के दौरान अब बैंक कर्मियों को बैंक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:11 AM (IST)
क‌र्फ्यू के दौरान निजी वाहन में आ-जा सकेंगे बैंक कर्मी
क‌र्फ्यू के दौरान निजी वाहन में आ-जा सकेंगे बैंक कर्मी

राज्य ब्यूरो, शिमला : क‌र्फ्यू के दौरान बैंक कर्मियों को बैंक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सरकार ने जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र जारी कर निजी वाहन लाने की छूट देने को कहा है। अब क‌र्फ्यू के दौरान बैंक कर्मी अपने वाहन से पहचान पत्र दिखाकर बैंक तक पहुंच सकेंगे। राज्य वित्त विभाग ने सुबह दस से शाम चार बजे तक बैंक खुले रखने के आदेश दिए हैं।

कई दिन से बैंक कर्मी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे थे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और कई बैंक प्रबंधन ने वित्त विभाग के समक्ष मामला उठाया था। बैंकर्स समिति के संयोजक जेपी कश्यप का कहना था कि प्रदेश में इस तरह की समस्या पेश आ रही थी, जबकि सरकार ने बैंकों को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया है। बैंक सेवाएं देने में सक्षम नहीं था, क्योंकि पैदल चलकर शाखा तक पहुंचना संभव नहीं था। वित्त विभाग ने मामला सरकार के समक्ष रखा। इसके बाद यह आदेश हुए हैं। वित्त विभाग ने सभी बैंक कर्मचारियों को आईकार्ड साथ रखने और सिर्फ बैंक आने-जाने के लिए ही निजी वाहनों को प्रयोग करने की हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी