देश के नामी शायर लाएंगे शिमला की सर्दी में गरमाहट, गेयटी थियेटर में बज्म-ए-मुशायरा शाम छह बजे से

अगर आप भी मशहूर शायर वसीम बरेलवी शारिक कैफी बरेली व सरवत जमाल गोरखपुर की शायरी को सुनना चाहते हैं तो आइए गेयटी थियेटर शिमला।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:57 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:57 PM (IST)
देश के नामी शायर लाएंगे शिमला की सर्दी में गरमाहट, गेयटी थियेटर में बज्म-ए-मुशायरा शाम छह बजे से
देश के नामी शायर लाएंगे शिमला की सर्दी में गरमाहट, गेयटी थियेटर में बज्म-ए-मुशायरा शाम छह बजे से

शिमला, राज्य ब्यूरो। गजल उसने छेड़ी मुझे साज देना, जरा उम्र-ए-रफ्ता को आवाज देना...! अगर आप भी मशहूर शायर वसीम बरेलवी, शारिक कैफी बरेली व सरवत जमाल गोरखपुर की शायरी को सुनना चाहते हैं तो आइए गेयटी थियेटर शिमला। शनिवार की शाम शायरी व गजलों से रोशन होगी। 'दैनिक जागरण' व भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल के संयुक्त तत्वाधान में सायं छह बजे गेयटी थियेटर में बज्म-ए-मुशायरा आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह भी विशेष अतिथि होंगे। दैनिक इंकलाब के संपादक शकील हसन शमशी, धर्मशाला से केके तूर, कांगड़ा से द्विजेंद्र द्विज, शिमला से सुमित राज, हमीरपुर से नलिनी विभा नाजली, नाहन से नासिर यूसुफजाई, बद्दी से सतपाल ख्याल और बैजनाथ के विकास राणा अपने फन से मुशायरे में चार चांद लगाएंगे।

मुशायरे का संचालन दैनिक जागरण के राज्य संपादक नवनीत शर्मा करेंगे। 'दैनिक जागरण' के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर कुमार, महाप्रबंधक रणदीप सिंह समेत दैनिक जागरण परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी