बसंतपुर में सेना के चलते ट्रक में लगी आग

राजधानी के साथ सुन्नी इलाके के बसंतपुर में मंगलवार सुबह सेना का चलता ट्रक अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी विकराल थी कि ट्रक कुछ ही पल में खाक हो गया। ट्रक में सेना के सुबेदार रत्न सिंह सहित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 08:36 PM (IST)
बसंतपुर में सेना के चलते ट्रक में लगी आग
बसंतपुर में सेना के चलते ट्रक में लगी आग

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी के साथ सुन्नी इलाके के बसंतपुर में मंगलवार सुबह सेना का चलता ट्रक अचानक जल उठा। ट्रक में सेना के सुबेदार रत्न सिंह सहित आठ जवानों ने छलांग लगाकर जान बचाई। यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नडुखर में हुई। सेना का यह ट्रक नंबर 133 आईएनएफ बटालियन टीए डोगरा इको थली रेजीमेंट से हेड क्वार्टर कुफरी के लिए दस्तावेज से लेकर राशन लेने के लिए जा रहा था। बसंतपुर के नडुखर के पास पहुंचते ही शाफट पैडल बैरिग टूट गया और डीजल टैंक में लगा। इससे डीजल लीक हो गया और साईलेंसर पर डीजल गिरते ही ट्रक ने आग पकड़ ली। एक धमाके के साथ आग भड़क उठी। ट्रक में मौजूद सूबेदार और अन्य जवानों ने छलांग लगाकर जान बचाई। जवानों ने अपने स्तर पर आग नियंत्रित करने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम को संपर्क किया गया। सुन्नी फायर पोस्ट से अग्निशमन के कर्मचारी फायर टेंडर लेकर नडुखर पहुंचे। उस समय तक तक ट्रक पूरी तरह से राख हो चुका था। ट्रक में रखा सेना का रिकॉर्ड और सूबेदार का मोबाइल फोन भी जल गया। घटना के बाद इलाके में वाहनों का लंबा जाम लग गया। डीएसपी शिमला योगेश जोशी ने बताया कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी