37 पुलिस कर्मचारी इधर से उधर

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य पुलिस ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 03:01 AM (IST)
37 पुलिस कर्मचारी इधर से उधर
37 पुलिस कर्मचारी इधर से उधर

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य पुलिस ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रैंक के 37 कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में डीजीपी एसआर मरडी ने आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार सबसे ज्यादा तबादले सीआइडी से हुए हैं।

पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान एक जगह डटे कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजा है। कइयों को किन्नौर जिले में तैनाती दी गई है तो कुछेक को दूसरे जिलों व बटालियनों में भेजा है। कुछेक की सीआइडी में तैनाती की गई है। एचएचसी सैग राम को मंडी से सीआइडी, ओम सिंह को सीआइडी से सोलन, विनोद कुमार को कुल्लू से मंडी, राजमल को मंडी से थर्ड आइआरबी, केशव राम को टीटीआर से सीआइडी, जोगिंद्र लाल को सीआइडी से शिमला, कांस्टेबल चेतराम को मंडी से सीआइडी, एचएचसी सुभाष चंद को सीआइडी से शिमला, कांस्टेबल पूनम चौहान, रीना कुमारी, चमन प्रभा को फिफ्थ से थर्ड आइआरबी, हेड कांस्टेबल ताराचंद को मंडी से सीआइडी, धन सिंह को मंडी से सीआइडी, संदीप कुमार को फिफ्थ आइआरबी से सीआइडी, आदित्य राम को सीआइडी से जुन्गा, लालचंद को किन्नौर से सीआइडी, उमेश सिंह को सीआइडी से जुन्गा, दुर्गा सिंह को थर्ड आइआरबी से सीआइडी, नीलम को सीआइडी से टीटीआर, सोहन लाल को सीआइडी से किन्नौर, पुरुषोत्तम राम को सीआइडी से शिमला, राम प्रकाश को सीआइडी से किन्नौर, केदार सिंह को सीआइडी से किन्नौर, सुरेश कुमार को सीआइडी से किन्नौर, मोहन सिंह को सीआइडी से किन्नौर, मान सिंह सीआइडी से किन्नौर, राजेश को सीआइडी से सिरमौर, कांस्टेबल मनोज कुमार नेप्टा को सीआइडी से सिरमौर, ज्ञान सिंह को सीआइडी से सिरमौर, एचएचसी शीला देवी को सीआइडी से शिमला, कुसुमलता को सीआइडी से शिमला, गीतादेवी को सीआइडी से शिमला व देवकला को सीआइडी से शिमला व सुषमा को सीआइडी से शिमला भेजा है। एचएचसी भूपिंद्र सिंह को सीआइडी से शिमला, कांस्टेबल चेतराम को मंडी से सीआइडी तो हेड कांस्टेबल गोपीचंद का सीआइडी से फ‌र्स्ट बटालियन जुन्गा के लिए तबादला रद किया गया है।

chat bot
आपका साथी