जुब्बल में अव्यवस्था का आलम : मोहिंदर सिंह

संवाद सूत्र, जुब्बल : नगर पंचायत जुब्बल में सफाई व्यवस्था ने नगर पंचायत की पोल खोलकर रख दी है। गंदगी

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:45 PM (IST)
जुब्बल में अव्यवस्था का आलम : मोहिंदर सिंह
जुब्बल में अव्यवस्था का आलम : मोहिंदर सिंह

संवाद सूत्र, जुब्बल : नगर पंचायत जुब्बल में सफाई व्यवस्था ने नगर पंचायत की पोल खोलकर रख दी है। गंदगी का आलम ऐसा है कि लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नदी-नालों की भी हालत बहुत खराब हो गई है नाले में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। हालांकि पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी सिर्फ पैसे लेने के लिए पहुंचते हैं। जुब्बल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहिंदर सिंह ने नगर पंचायत जुब्बल में किए जा रहे विकास कार्यो को महज जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास बताया है। जुब्बल बाजार में कही भी शौचालय नहीं है, सफाई का यह हाल है की बाजार में हर कहीं कूड़े के ढेर लगे हैं। नाले भी गंदगी से भरे पड़े हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजलाल 75 प्रतिशत कार्यो को पूरा होने का दावा कर रहे हैं, वो आम जनता को गुमराह करने वाला है। मोहिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त की कि सात नंबर वार्ड में एक रास्ते का निर्माण किया है, जो पूरी तरह से गलत है।

chat bot
आपका साथी