बिहार की निवेदन समिति ने किया प्रदेश की ई-विधान का दौरा

राज्य ब्यूरो, शिमला : बिहार विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि शीघ्र ह

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 09:53 PM (IST)
बिहार की निवेदन समिति ने किया प्रदेश की ई-विधान का दौरा

राज्य ब्यूरो, शिमला : बिहार विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि शीघ्र ही बिहार विधानसभा हिमाचल विधानसभा की तरह ई-विधानसभा हो जाएगी। इस समिति ने सोमवार को शिमला में प्रदेश ई-विधान का जायजा लिया। इसके बाद समिति सदस्यों ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल से भेंट की। बिहार विधानसभा की निवेदन समिति सभापति मुद्रिका प्रसाद राय की अध्यक्षता में प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंची। उनके साथ समिति के सदस्य उमेश सिंह कुशवाह व सुनील कुमार मौजूद रहे। समिति के साथ बिहार विधानसभा के अधिकारी भी ई-विधान जानने तथा अध्ययन प्रवास के लिए राज्य के दौरे पर हैं। बुटेल ने कहा कि ई-विधान एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है। जहां इस प्रणाली से प्रदेश को करोड़ों रुपये का फायदा होगा, वहीं हजारों वृक्ष प्रतिवर्ष कटने से बचेंगे। इस प्रणाली के लागू होने से कार्य में दक्षता आएगी तथा कागज के बोझ से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधानसभा सचिव सुंदर सिंह वर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक धर्मेश कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी