ज्वैलर की दुकान से कारीगरों ने चुराया लाखों का सोना

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के एक नामी ज्वैलर की दुकान से लाखों रुपये की चोरी हुई है। यह

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:00 AM (IST)
ज्वैलर की दुकान से कारीगरों
ने चुराया लाखों का सोना

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के एक नामी ज्वैलर की दुकान से लाखों रुपये की चोरी हुई है। यह चोरी ज्वैलर के कारीगरों ने की है। पुलिस ने आरोपी तीनों कारीगरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी व 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। आभूषणों की बरामदगी कारीगरों के घर से हुई है जिनकी कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है जबकि 45 लाख रुपये के सोने की बरामदगी शेष है।

पुलिस के अनुसार कारीगर दुकान से आभूषण चोरी कर बाजार में बेच देते थे। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को आभूषण बेचा जो इसे दोबारा बेचने महाशय ज्वैलर के पास पहुंच गया। इस पर मालिक को शक हुआ व उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले कारीगरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को तीनों कारीगरों को ज्वैलर की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सुरेश कुमार (28) पुत्र इंद पाल निवासी गाव लंगेड़ डॉ. गयून तहसील सरकाघाट, प्रवीण शर्मा पुत्र स्व ओम प्रकाश शर्मा गांव ख्यालग डॉ. लौगनी तह. सरकाघाट जिला मंडी और शिमला के मिडल बाजार में रहने वाला प्रदीप राय पुत्र स्व शंभूनाथ राय निवासी गांव माधव्रपुर डॉ. दसपुर तह. दसपुर पश्चिम बंगाल शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कारीगरों से पूछताछ की जा रही है। उनसे सोने के आभूषण व सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। सोने की शुद्धता बीएसआइ स्टेंडर्ड के मुताबिक 99.9 प्रतिशत है। आरोपियों को वीरवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी