संदीप शर्मा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डेजीग्नेट

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST)
संदीप शर्मा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डेजीग्नेट

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भारत सरकार के असिस्टेंट सोलिसिटर जनरल संदीप शर्मा को वरिष्ठ अधिवक्ता डेजीग्नेट किया है। 46 वर्षीय शर्मा 10 साल से भारत सरकार के असिस्टेंट सोलिसिटर जनरल के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा संदीप को देश की प्रमुख जाच एजेंसी के भी वारिष्ठ अधिवक्ता हैं। वर्ष 1993 में वकालत में आए शर्मा सबसे कम उम्र में असिस्टेंट सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर भारत सरकार ने नियुक्त किया था। 21 साल की वकालत के दौरान शर्मा बीएसएनएल, यूजीसी, एनआइआइटी हमीरपुर, एनजेपीसी, विधानसभा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में अधिवक्ता रहे हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शर्मा को तुरंत प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता डेजीग्नेट किया है, जिसकी सूचना सुप्रीमकोर्ट और देशभर के तमाम हाईकोर्ट को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी