जोगेंद्रनगर में बनेगा प्रदेश का पहला योग पथ

नगर परिषद जोगेंद्रनगर में प्रदेश का पहला योगापथ के निर्माण करने का रास्ता साफ हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 08:02 AM (IST)
जोगेंद्रनगर में बनेगा प्रदेश का पहला योग पथ
जोगेंद्रनगर में बनेगा प्रदेश का पहला योग पथ

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर

नगर परिषद जोगेंद्रनगर में प्रदेश के पहले योग पथ के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पार्षद जोगिंद्र पांडे के प्रस्ताव पर जोगेंद्रनगर प्रशासन और नगर परिषद के प्रयास के बाद जिला पर्यटन परियोजना अधिकारी ने प्रोजेक्ट को एशियन डेवलपमेंट बैंक कमेटी से भी स्वीकृति प्रदान करवा ली है। अब डीपीआर तैयार होगी।

योग पथ का निर्माण जोगेंद्रनगर में मिनी सचिवालय के पास होगा। कृषि विभाग की भूमि से होकर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा योग पथ लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय तक बनाया जाएगा। इसका लाभ नगर परिषद के सात वार्डो की करीब छह हजार आबादी के साथ हर्बल गार्डन में संचालित उत्तर भारतीय रिजनल सेंटर में पहुंच रहे किसानों और एशिया की पहली पन विद्युत परियोजना का अवलोकन करने पहुंच रहे पर्यटकों को दिलाया जाएगा। यह होगा योग पथ में

योग पथ में चार मीटर चौड़े ट्रैक पर एक मीटर एक्यूप्रेशर ट्रैक भी होगा। आधुनिक ओपन जिम की सुविधा भी मिलेगी। औषधीय पौधों और फूलों की वाटिका भी होगी। बीच में 50 से अधिक विश्राम स्थल स्थापित होंगे। शौचालय सुविधा भी मिलेगी। नगर परिषद जोगेंद्रनगर में प्रदेश के पहले योग पथ के निर्माण के लिए एडीबी कमेटी ने अधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। बजट का प्रावधान होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। आधुनिक सुविधाओं से सृजित योग पथ से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

-पंकज शर्मा, जिला पर्यटन परियोजना अधिकारी मंडी। योग पथ बनते ही पर्यटन को भी पंख लगेंगे। व्यायाम और सुबह की सैर के प्रेमियों को भी योगपथ का लाभ मिलेगा।

-जोगिद्र पांडे, मनोनित पार्षद नगर परिषद जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी