बिहूं पंचायत में जल्द लोगों को 24 घंटे मिलेगा स्वच्छ पेयजल

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर बिहूं पंचायत के लोगों को अब 24 घंटे स्वच्छ पानी मिलेगा। इसके लिए स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 04:38 PM (IST)
बिहूं पंचायत में जल्द लोगों को 24 घंटे मिलेगा स्वच्छ पेयजल
बिहूं पंचायत में जल्द लोगों को 24 घंटे मिलेगा स्वच्छ पेयजल

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : बिहूं पंचायत के लोगों को अब 24 घंटे स्वच्छ पानी मिलेगा। इसके लिए सरकार से 11 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को मंजूरी मिल गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया का कार्य भी पूरा हो गया है। जल्द काम शुरु होगा। सोमवार को विधायक प्रकाश राणा ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की चार दशकों से चली आ रही मांग को पूरा कर चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय खोला गया है। कार्यालय के खुलने से करीब 160 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं को न केवल स्वीकृति मिली है बल्कि अधिकतर पर कार्य भी चल रहा है।

जोगेंद्रनगर, चौंतड़ा, लडभड़ोल व मकरीड़ी के साथ-साथ बिहूं में भी प्रतिमाह पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं को उनके घर-द्वार हल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को भी जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा है। इसके उपरात विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा ने कार्यक्रम में मौजूद महिला मंडल प्रधानों एवं सदस्यों को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी