हादसों में बीडीसी सदस्य समेत दो की मौत, दो घायल

जिले के धर्मपुर व जोगेंद्रनगर उपमंडल में वीरवार रात सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 04:34 PM (IST)
हादसों में बीडीसी सदस्य समेत दो की मौत, दो घायल
हादसों में बीडीसी सदस्य समेत दो की मौत, दो घायल

जागरण टीम, सरकाघाट/जोगेंद्रनगर/ सिमस : जिले के धर्मपुर व जोगेंद्रनगर उपमंडल में वीरवार रात दो सड़क हादसों में बीडीसी सदस्य समेत एक अन्य युवक की मौत हो गई। दो युवक घायल हुए हैं। दोनों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

पीहड़ बेहड़लु व गंगोटी पंचायत के बीडीसी सदस्य 43 वर्षीय रविद्र कुमार वीरवार रात कार से घर जा रहे थे। ऐहजू गोलवां-लडभड़ोल मार्ग पर तरामट के समीप रात करीब नौ बजे कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे रविद्र कुमार गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने रविद्र कुमार को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। टांडा ले जाती बार रास्ते में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पालमपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविद्र कुमार एक निजी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

वहीं, धर्मपुर हलके की टिहरा उपतहसील के मन्योह गांव में वीरवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी बसंत सिंह का कहना है हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। उस समय वह आंगन में बैठा हुआ था। उसे कार के खाई में गिरने आवाज सुनाई दी। तत्काल आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और मौके पर पहुंचे। कार में तीन युवक सवार थे। कड़ी मशक्कत के बाद अंधेरे में तीनों को खाई से निकाल सड़क मार्ग तक पहुंचाया। निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरा ले गए। वहां चिकित्सकों ने कार चालक अजय कुमार पुत्र रमेश चंद गांव लाम्बरी को मृत घोषित कर दिया। राकेश पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी मन्योह व अजय कुमार की गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने दो सड़क हादसों में बीडीसी सदस्य समेत एक अन्य युवक की मौत की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी